अपराध से नाराज युवक कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुई तो थाना का होगा घेराव
अनूपपुर/भालूमाड़ा
युवा कांग्रेस जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व आज भालूमाड़ा थाना में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने मांग की है कि भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी अपराध तेजी से बढ़ रहा जिस पर रोक लगाई जाए। युवक कांग्रेस का कहना है कि क्षेत्र में खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा साथ ही खुलेआम बाइक चोरी की वारदात भी हो रही। अवैध शराब और गांजा की बिक्री खुलेआम हो रही अवैध कबाड़ चोरी और बिक्री हो रहा अवैध रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा। आखिर भालूमाड़ा पुलिस इन अवैध कारोबारियों माफियाओं पर कार्यवाही क्यों नही कर रही। अपराधियों पर कार्यवाही ना होने से माफियाओं के हौसले बुलंद होतें जा ऐसे में आम आदमी अपनें आपकों असुरक्षित महसूस कर रहें है। युवक कांग्रेस ने कहा कि अगर 10 दिवस के अंदर इन सभी बिंदुओं पर कार्यवाही नही की गई तो युवक कांग्रेस आपके थानें का घेराव करेगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रफी अहमद संजय सिंह , पंकज पांडे, चरकू मिश्रा युवा कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष सिंह अरविंद मिश्रा प्रिंस सिंह संदीप यादव, सैम खान राजा केवट सनी केवट लक्ष्मण जी पार्षद चैनू शामिल रहें।