शराब ठेकेदार दिनेश पांडे आदिवासी क्षेत्र में पैकारी से खपा रहा शराब की खेप
*बिरयानी सेंटरों में बिक रहा अवैध शराब खुले में मांस, अमरकंटक भी नहीं अछूता*
अनूपपुर
जिलेभर में इन दिनों शराब ठेकेदार माफियाओं द्वारा अंग्रेजी एवं देसी शराब के बड़े-बड़े खेप अवैध तरीके से पैकारी के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जा रहा है ऐसा ही एक मामला पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का आया है जहां पर शराब माफिया लाइसेंस ठेकेदार दिनेश पांडे के द्वारा आदिवासी अंचल बहुल क्षेत्र में आबकारी और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम प्रशासन शासन को ठेंगा दिखाते हुए बिरयानी सैंटरो की आड़ में शराब बिकवाई जा रही है।
*बिरयानी सेंटरों में बिक रहा अवैध शराब व खुले में मांस*
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम भेजरी लीलाटोला, बेनीबारी, गिरारी, करपा, अमरकंटक, पोड़की एवं अन्य गांव में भी जगह-जगह चौराहा तिराहा और रोड लाइन के किराना दुकानों और बिरयानी सेंटर खुले हुए हैं जहां पर राजेंद्रग्राम कंपोजिट शराब दुकान के लाइसेंशी ठेकेदार शराब माफिया दिनेश पांडे के द्वारा जगह-जगह शराब परोसी जा रही है और अवैध तरीके से बिकवाई जा रही है इन बिरियानी सेंटर में मांस भी खुले आम तौर पर रखकर बेचा और खिलाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा इन सभी विषयों को लेकर बैन कर चुकी है हम बात करें बेनीबारी की तो वहां पर करन पठार थाना है जिसके 100 मी सामने और 100 मी बगल में खुलेआम बिरियानी सेंटर पर शराब बेची और मांस खुले में खिलाई जा रही है आखिर शराब ठेकेदार क्या आबकारी और पुलिस प्रशासन के सह पर यह काला कारोबार कर रहा है।
*पवित्र नगरी अमरकंटक में भी नही अछूता*
जिले में पवित्र नगरी अमरकंटक स्थापित है जहां मां नर्मदा उद्गम स्थल है जो इस अवध कारोबार से अछूता नहीं रह गया है। यहां पर सभी प्रकार के अवैध कार्य व शराब जैसे प्रतिक्रिया पूरी तरीके से प्रतिबंधित होने के बावजूद भी यहां पर आबकारी और पुलिस प्रशासन के सह पर शराब माफियाओं के द्वारा खुलेआम बेची जा रही है जहां शराब पीने के शौकीन पवित्र नगरी में भी इसका इस्तेमाल करते हैं और जगह-जगह बोतल फेक जाते हैं जिससे धार्मिक श्रद्धा आहत होती ही है साथ ही नेगेटिव ऊर्जा और माहौल का बढ़ावा मिल रहा है जिससे लोगों में रोश की भावना बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन जानकर भी अनजान बनी हुई है उक्त शराब बस स्टैंड चौराहा,जमुना दादर में जगह-जगह,मां नर्मदा मंदिर के पीछे, दूध धारा रोड पर इस तरह कई स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही है।
*कार्यवाही की दरकार*
अवैध शराब बिक्री को लेकर आए दिन खबर चलती रहती हैं शासन प्रशासन को पता भी चलता है आबकारी विभाग और पुलिस को भी पता है लेकिन फिर भी कार्यवाही की दरकार है आखिर क्यों संदेहास्पद है कि इस तरह के स्थान में शराब बैन होने के बावजूद भी जगह-जगह धड़ल्ले से बिक रहा है तो जाहिर है कि आबकारी विभाग और पुलिस को इसकी भनक न हो संभव नहीं हो सकता और प्रशासन पर उंगली उठाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता क्या शराब माफिया प्रशासन को कमीशन के फेर में घेर कर रखा हुआ है जिले के लोकप्रिय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से लोगों ने आग्रह किया है कि शराब माफियाओं के ऊपर कार्यवाही की तलवार चलाना आवश्यक हो चला है।
*इनका कहना है*
सावित्री भगत जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर के मोबाइल पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी उन्होंने कोई जबाब नही दिया।