अवैध रेत उत्खनन पर खनिज निरीक्षक पर वाहन चढ़ाने की दी धमकी दर्ज हुआ मामला

अवैध रेत उत्खनन पर खनिज निरीक्षक पर वाहन चढ़ाने की दी धमकी दर्ज हुआ मामला


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे सीतापुर गांव में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान वाहन मालिक ने खनिज निरीक्षक के ऊपर से वाहन चढ़ाने की धमकी दी। इसके बाद महिला खनिज निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार सीतापुर गांव में सोन नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के लिए गई खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा दो होम गार्ड के जवानों के साथ पहुंची थी। जहां उन्हें रेत से भरी मेटाडोर एमपी 21 जी 1988 मिली, जिसकी रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन चालक रामदीन पिता विश्वनाथ अगरिया रेत से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया।

इसके बाद मौके पर वाहन को जब्त किया गया। इस दौरान वाहन चालक ने वाहन मालिक को मामले की सूचना दी। इसके बाद वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार ने मौके पर पहुंच कर खनिज निरीक्षक के साथ बहस की। इसके बाद अभिमन्यु सिंह ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए जब्त वाहन को को ले जाने का प्रयास किया। खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा ने बताया कि वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार ने कार्रवाई के दौरान मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को मामले की सुचना दी गई। खनिज अधिकारी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक और वाहन स्वामी अभिमन्यु सिंह परिहार के खिलाफ धारा 186, 109, 506 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget