चोरी हुई बुलेट पुलिस ने किया बरामद, अज्ञात चोर की तलाश जारी
अनूपपुर/कोतमा
01 जनवरी 2024 को फरियादी आयुष खटोड पिता राजेश खटोड उम्र 28 वर्ष निवासी कोतमा वार्ड नं. 01 गहरवार चौक थाना कोतमा जिला अनूपपुर का उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को अपनी रॉयल एनफील्ड ठण्डर बर्ड एक्स 350 रेड कलर बुलेट वर्ष 2018 माडल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-65- MC-7436 को अपने घर के सामने खड़ा किया था वापस आकर देखा तो बुलेट चोरी हो गई थी। जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतमा मे अपराध क्रमांक 02/24 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व मे टीम गठित कर संदेहियों की धरपकड की गई जो चोरी हुई बुलेट वार्ड नं. 39 पुरानी बस्ती नूरी मस्जिद शहडोल के पास से बरमाद कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही है।