कायाकल्प अभियान के तहत सीसी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया भूमिपूजन
अनूपपुर/डूमर कछार
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत भजन, कीर्तन, शोभा यात्रा के साथ ही अयोध्या के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष कंचना मेहता, समाजसेवी प्रेमचंद्र यादव, आधाराम वैश्य, रवि सिंह, जितेन्द्र चौहान, रंजीत वर्मा, बिड्डू कृष्णानंद शर्मा, महेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा, उपयंत्री शिवराम इड़पाचे, सुनीता सिंह, राजेश कलशा, बृजमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्र. 01 से 09 के मध्य कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत सीसी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 52 लाख का भूमिपूजन किया गया।
*श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय हुआ डूमरकछार*
22 जनवरी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी कि प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मे संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे भगवान विष्णु की प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ जिसमे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने ''प्राण प्रतिष्ठा'' का अनुष्ठान किया इस अवसर पर डूमरकछार नगर परिषद राममय हुआ नगर मे विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमे शोभायात्रा,कलश यात्रा एवं भजन किर्तन शामिल रही। कार्यक्रम के श्रृंखला मे प्रात:10 बजे वार्ड क्रं 02 से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पूरे नगर भ्रमण किया गया। वही समय प्रात: 11बजे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम मुख्य पण्डाल परिसर मे भक्तजन,वरिष्ठजनो द्वारा देखा व सुना गया।