बाइक से अयोध्या धाम भगवान श्री रामलला के दर्शन कर वापस आए शिव सराफ का हुआ भव्य स्वागत
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सराफ 21 जनवरी को अपनी बुलेट बाइक से अयोध्या गए थे जहां उन्होंने जैतहरी नगर के श्री राम मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों से घी का एक-एक दीपक ले जाकर अयोध्या मंदिर में प्रज्वलित किया एवं जैतहरी के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों के सुख समृद्धि सौभाग्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना प्रभु श्री रामलला से किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बना भव्य श्री राम मंदिर भारत का सबसे खूबसूरत मंदिर है एवं उसमें विराजमान प्रभु श्री रामलला की मूर्ति मनमोहक है जिसे देखने का सौभाग्य श्री राम जी की कृपा से और सभी नगर वासियों के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ। 24 जनवरी को वापस नगर आगमन पर जैतहरी के नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि एक बार अयोध्या धाम श्री राम मंदिर अवश्य दर्शन के लिए जाएं।