श्रीराम की जीवन पर आधारित तीन दिवसीय नाट्य समारोह हुआ संपन्न
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुतियां किया गया । अयोध्या में भव्य श्रीरामलला मंदिर निर्माण से पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं और पात्रों पर केंद्रित तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति समारोह नर्मदा उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के तीसरे और अंतिम दिन श्रीमती नीता वर्मा , छिंदवाड़ा की टीम द्वारा हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ मध्य प्रदेश शासन , संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री रामचरित लीला का आज समापन हो गया ।
आज की प्रस्तुति का केंद्रीय विषय हनुमान का पात्र था । श्री हनुमान के जन्म से लेकर श्रीराम जी की रावण पर विजय तक की सभी प्रमुख घटनाओं जैसे कि समुद्र लांघना , सीता माता का पता लगाना , अक्षय कुमार का वध ,लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जी द्वारा पूरा पर्वत उठाकर लाना और स्वयं श्री राम को अपना आराध्य मानकर उनका परमभक्त बनकर उनकी सेवा करना उन्हें सबसे अलग बनाती है । इसीलिए तो कहा जाता है कि अगर दुनिया श्रीराम से है तो श्रीराम हनुमान से हैं । प्रस्तुति पश्चात शांति कुटि आश्रम के महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने मध्य प्रदेश शासन और संस्कृति विभाग के इस आयोजन की जमकर सराहना की और साथ ही राममंदिर के निर्माण हेतु सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं । साथ ही ज़िला प्रशासन अनूपपुर के आधिकारिक व्यक्तियों द्वारा तीन दिवसीय समारोह के सभी कलाकारों और सहयोगियों के साथ मध्यप्रदेश शासन और संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त किया गया। आम जनता ने भी आयोजन की सराहना की तथा आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांति कुटी आश्रम के महंत श्री रामभूषण दास जी महाराज , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी , अमरकंटक विकाश प्राधिकरण की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती बविता सिंह , वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र तिवारी , पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , प्रकाश दिवेदी , वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय आदि सैकड़ों जनता जनार्दन , वरिष्ठ नागरीकगण , बच्चे , महिलाए , पुरुष भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आनंद प्राप्त कर सभी कलाकारों को बधाई प्रेषित की।