जिले का कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में करेगा काव्य पाठ, लोगो ने दी शुभकामनाएं

जिले का कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में करेगा काव्य पाठ, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के फुनगा निवासी यादवेंद्र गौतम (प्रबंधक सहकारी समिति ) के सुपुत्र कवि आस्तिक अभिलाष इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने जा रहा जो पूरे अनूपपुर जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है। आस्तिक अभिलाष बचपन से ही नैसर्गिक रूप से उन्हे साहित्य में रुचि आ गया था। तब से निरंतर अच्छा लिखने की जद्दोजहत चल रही थी। आखिर वो समय आ ही गया जब इंदौर के आयोजकों की नज़र आस्तिक अभिलाष पर पड़ी और उन्होंने अपने समृद्ध मंच में उन्हें भी स्थान दिया। हम सब अनूपपुर वासी कवि  आस्तिक अभिलाष की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अभिलाष गौतम प्रारंभ से प्रतिभावान छात्र रहे है उन्होंने अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शहडोल से प्राप्त की है और वो वर्तमान में इंदौर में रहकर एमपी पीएचसी की तैयारी कर रहे है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इंदौर में वो अपनी कविता का पाठ करेंगे यह अनूपपुर जिले के लिए गर्व का विषय है क्यू की ऐसी प्रतिभाएं हमारे जिले से निकलकर आ रही है। इसके पहले भी अनूपपुर के कवि पूरे देश मे अपना नाम रोशन किये हैं। कवि आस्तिक अभिलाष को लोगोंने शुभकामनाएं दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget