तालाबंदी से नाराज ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र किया घेराव, जताया आक्रोश
*ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है समुचित इलाज, सीएचओ को दर्ज कराई शिकायत*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र खोडरी नं. 01 में आए दिन तालाबंदी होने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया, इसके साथ ही वहां उपस्थित सीएचओ से इस पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों ने घेराव करते हुए जताया आक्रोश
जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन तालाबंदी होने तथा कर्मचारियों के महीनों तक ड्यूटी पर उपस्थित न होने की वजह से लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिसको लेकर आज आक्रोशित होकर ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का घेराव करते हुए वहां उपस्थित सीएचओ से इसपर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है। इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि खोडरी नंबर 1 में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र जहां वर्तमान में तीन कर्मचारियों की पद स्थापना है और आए दिन बीते कई महीनो से केंद्र में ताला भी लटक रहा है। वहीं यहां पदस्थ कर्मचारी ड्यूटी पर बिना आए ही वेतन भुगतान हर महीने प्राप्त कर रहे हैं।
*25 किलोमीटर दूर कोतमा जाने की मजबूरी*
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटकने की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा जाना पड़ता है, जोकि यहां से 25 किलोमीटर दूर है और ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से यहां आने-जाने का कोई साधन भी उपलब्ध नहीं हो पता है।
*ड्यूटी नहीं कर रहे कर्मचारी*
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप ही एएनएम आवासीय भवन लाखों रुपए की लागत से बनाया गया है, जिससे कि कर्मचारी गांव में ही रहकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, लेकिन यहां पदस्थ स्टाफ कोतमा सहित अन्य नगरीय क्षेत्र में रहकर सिर्फ अधिकारियों के निरीक्षण के समय ही चिकित्सालय में पहुंचते हैं।