अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र


अनुपपुर

नई सरकार के गठन के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहला निर्णय प्रदेश में अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने का लिया था किंतु स्थानी शराब ठेकेदार द्वारा शासन के आदेशों को दरकिनार कर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की पैकारी करवाई जाती रही आलम यह है की की शराब ठेकेदार के गुर्गे दिन में ही खुलेआम रूप से जगह-जगह शराब पहुंचते हैं जिन्हें स्थानी प्रशासन का अभय दान भी मिला हुआ है। जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी रामनगर को आवेदन देकर क्षेत्र में तत्काल अवैध पैकारी पर रोक लगाने की मांग की है

जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में लिखा है कि नगर परिषद वनगंवा अंतर्गत जगह-जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री शराब ठेकेदार द्वारा कराई जाती है जिससे महिला एवं बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो क्षेत्र में अपराधी गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। और मुख्यमंत्री महोदय का सख्त आदेश की मध्य प्रदेश में अवैध रूप से शराब की पैकारी बंद कराई जाए जिसको देखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

गौर तलब हो की इसके पूर्व भी स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी रामनगर को अवैध शराब की पैकारी बंद करने का वेतन दिया था फिर भी स्थानीय शराब ठेकेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उसके बाद फिर से स्थानीय नेताओं ने पुलिस प्रशासन को दोबारा आवेदन अवैध शराब बिक्री पर रोक की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget