भ्रष्टाचार की चारागाह बनी पंचायत, मनरेगा की राशि का दुरुपयोग, खेत तालाब बना कमाई का जरिया

भ्रष्टाचार की चारागाह बनी पंचायत, मनरेगा की राशि का दुरुपयोग, खेत तालाब बना कमाई का जरिया


अनूपपुर/ कोतमा 

अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फुलकोना का मामला सामने आया है कि दिनेश मिश्रा के नाम से खेत तालाब स्वीकृत हुई है जिसकी लागत राशि लगभग चार लाख 86 हजार रुपए बताई जा रहा है । जहां पर 35 से 40 मीटर की लंबाई चौड़ाई होनी चाहिए पर देख कर ऐसा लगता है कि 20 से 25 मीटर की लंबाई चौड़ाई खेत तालाब बनाई गई है। और जमकर मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर अपने पूरे परिवार के नाम से खेत तालाब में शासन की राशि को खुला दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका जॉब कार्ड नंबर 106 है। और एक जॉब कार्ड नंबर 106-A है। जिसका पूरे परिवार का नाम दिनेश मिश्रा, ललिता, विभा, दिवाकर, गजेंद्र मिश्रा, यह पूरे परिवार मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर पंचायत से लाभ ले रहे हैं। पंचायत के जिम्मेदार द्वारा इस परिवार को भ्रष्टाचार करने के लिए पूरी छूट दे दी गई है। ऐसा लगता है कि पंचायत इनकी बपौती राज बन चुकी है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां पर खेत तालाब दिनेश मिश्र के नाम से स्वीकृत हुई है यह जमीन विवादित बताई जा रहा है फिर भी पंचायत द्वारा यह कार्य को रोका नही गया इससे यह साबित होता है कि इनकी दबंगई के आगे पंचायत भी नसमस्तक है पंचायत के सर्वे सर्वा है अपने आपको ठेकेदार समझता है आखिर ऐसे दबंग पर नकेल कब लगेगी की ऐसे ही उनकी दबंगई चलता ही रहेगा और आगे भ्रष्टाचार करते ही रहेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget