रेलवे यार्ड में मिला अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव, शरीर मे चोट के निशान, हत्या की आशंका
शहड़ोल
शहडोल के रेलवे यार्ड में अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। महिला के गर्दन में गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देख मामले की खबर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि रेलवे यार्ड में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव देख लोगों ने मामले की जानकारी दी थी। जानकारी लगते ही डॉग एस्कॉर्ट के साथ कोतवाली टीम मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही एडीजी-डीसी सागर डीआईजी एवं पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक घटना स्थल पहुंचे हैं और मौके का जायजा लिए। वहीं, कोतवाली पुलिस अज्ञात महिला की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि महिला के गर्दन में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को यार्ड में फेंक दिया है।कोतवाली पुलिस ने मामले पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि अज्ञात महिला की पहचान की जा रही है, पहचान होते ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
*घटनास्थल पहुंचे एडीजी ने की इनाम की घोषणा*
एडीजी डीसी सागर के द्वारा घटनास्थल पहुंच मौके का जायजा लिया। महिला की हत्या मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कोतवाली टीम को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए है। साथ ही साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एडीजी ने 30 हजार का नकद इनाम की घोषणा भी कर दी है।