भगवानदास मिश्रा म. प्र. राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की बैठक में भाग लेने भोपाल रवाना
अनूपपुर
मध्य प्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग द्वारा 29 जनवरी 2024 को आयोजित कार्यक्रम में अनूपपुर जिले से भाग लेने पत्रकार भगवान दास मिश्रा एवं नीरज द्विवेदी भोपाल के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण सिंह कुशवाहा मंत्री सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग होंगे एवं विष्णु राजौरिया अध्यक्ष परशुराम बोर्ड एवं शिवकुमार चौबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ऑडिटोरियम हाल भोपाल में आयोजित होगा। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सामान्य वर्ग को शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ इसे कैसे और प्रभावशाली बनाया जा सके इस पर विचार मंथन किया जाएगा।