ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर बहू को जहर देकर जान से मारने का किया प्रयास

ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर बहू को जहर देकर जान से मारने का किया प्रयास


अनूपपुर

जिले के आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजरी नोनघाटी के ग्राम ददराटोला में एक नवविवाहिता को उसके ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर जहर देकर जान से करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है जो अति निंदनीय घटना है।

*यह है मामला*

उक्त घटना के विषय में नव विवाहिता के पिता अयोध्या प्रसाद चंद्रवंशी निवासी ग्राम बहपुर के द्वारा मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पुत्री का नाम अंबू देवी चंद्रवंशी पति भानु चंद्रवंशी है जो अपने ससुराल ग्राम ददरा टोला भेजरी में निवास करती है जिसकी शादी विगत पिछले 1 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा की गई थी जिसे उसके पति सास ससुर एवं चाची सास के द्वारा अत्यधिक दहेज मांग कभी मोटरसाइकिल तो कभी सोना चांदी के आभूषण और भी बहुमूल्य सामग्रियों का मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाता रहा है और मारपीट भी किया जाता रहा है लेकिन मैं सोचा कि बिटिया है चल जाए कोई परेशानी ना हो लेकिन बड़ी मुश्किल हो गई जब खाने के साथ ससुराल पक्ष के परिवार द्वारा जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया मुझे इस विषय में जब जानकारी हुई तो मैं बेटी के ससुराल पहुंचा तो वह खून की उल्टियां कर रही थी और तब तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी तो मैं अपनी बेटी को अपने पीठ पर लादकर लगभग 1 किलोमीटर अमरकंटक रोड पर लेकर आया तब एम्बुलेंस और डायल हंड्रेड की मदद से ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र ग्राम पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों के द्वारा हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गया जहां पर कल रात्रि से उपचार चल रहा है अभी भी बेटी की हालत ठीक नहीं है।

*मामला दर्ज करने में पुलिस ने की आनाकानी*

प्रताड़ित के परिजनों का कहना है कि जब हमारे द्वारा जिला चिकित्सालय के पुलिस सहायता केंद्र में उक्त विषय की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करने की बात कही तो उनके द्वारा हमें अमरकंटक क्षेत्र थाना का घटना होने के कारण वहां जाकर मामला दर्ज करने को कहा गया जिस पर मेरी पत्नी दिनांक 21 जनवरी 2024 को ऐसी स्थिति में भी अनूपपुर से बस के द्वारा रवाना हुई है।

*इनका कहना है*

कल रात्रि को उनके द्वारा इस विषय में जानकारी दिया गया था अमरकंटक थाना क्षेत्र में मामला दर्ज की जानकारी डायल हंड्रेड द्वारा कल दी जा चुकी होगी वही मामला यह दर्ज कर सकते हैं।

*प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर*

अभी मरीज की स्थिति कल से सुधार व ठीक है प्रताड़ना का मामला परिजन बता रहे हैं इस विषय में पुलिस को जानकारी दी जा रही है आगे की कार्रवाई करेंगे।

*डॉ दीपक बघेल जिला चिकित्सालय अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget