जिला यातायात निरीक्षक पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने किया पदभार ग्रहण
अनूपपुर
जिला यातायात थाना अनूपपुर में यातायात निरीक्षक के पद पर सूबेदार ज्योति दुबे ने 20 जनवरी शनिवार को पदभार ग्रहण किया है। जहां उन्होने पदभार ग्रहण करने के बाद यातायात थाना के स्टाॅफ से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया, जहां यातायात स्टाॅफ द्वारा उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिले की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यातायात के बेहतर संचालन के संबंध में स्टाॅफ के साथ बिन्दुवार चर्चा की।
इस दौरान यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। समझाईष के बाद बाद भी यातायात नियमों का पालन नही करनेया उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की जाएगी। यातायात बाधित होने वाले जगहों पर जाम की स्थिति ना हो इसके लिए आगामी रणनीति बनाकर आमजनों को बेहतर व्यवस्था दी जाएगी। उन्होने कहा कि दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, अपने अपने वाहनों से संबंधित दस्तावेज अपने पास रखने तथा चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट को उपयोग करने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए वाहन चालको सहित आमजनों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सूबेदार ज्योति दुबे की पदस्थापना जिला पन्ना से यातायात निरीक्षक जिला सागर के पद पर की गई थी, जहां उनकी पदस्थापना में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हे यातायात निरीक्षक जिला अनूपपुर पदस्थ किया गया।