अवैध रेत उत्खनन करते दो ट्रैक्टरों पर पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाही
अनूपपुर
जिले में लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने की शिकायत मिल रही थी सूचना उपरांत थाना जैतहरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14 जनवरी को लगभग दोपहर 01.30 बजे ग्राम बेलिया फाटक कदमहीरा घाट तीपान नदी से खनिज रेत के दो वाहन ट्रैक्टर पर कार्यवाही की गई उक्त गाड़ी वाहन की ट्राली नीले रंग का स्वराज तथा महिंद्रा लाल रंग का खनिज रेत अवैध उत्खनन , परिवहन में जब्त किया जाकर कार्यवाही की गई है ।अवैध उत्खनकर्ता तथा वाहन स्वामियों के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।