आबकारी विभाग ने घर में दी दबिश, 7 हजार की अवैध शराब जप्त
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाडा जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से गली मोहल्लो मे अवैध देशी अंग्रेजी शराब बेचने वालो की संख्या दर्जनो मे है जिसे लेकर लगातार आबकारी विभाग को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास लंबे समय से किया जाता रहा जिसे लेकर लंबे समय बाद ही सही मगर आबकारी विभाग के दस्ते ने देर से ही सही मगर कार्यवाही की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शाम लगभग 6 बजे के आसपास जमुना कालरी मे शासकीय विद्यालय के पीछे पवन द्विवेदी निवासी जमुना कालरी वार्ड नंबर 5 के घर पर दबिश दी गयी थी जिसमे पवन के घर से अंग्रेजी शराब गोवा, ब्लूचिप, रम, आर एस सहित बियर की लगभग 42 बोतल जब्त कर कार्यवाही की गयी जब्त शराब की कीमत लगभग 7000 रूपये बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत देशी अंग्रेजी शराब दुकान के सामने नाश्ते के ठेले की आड़ मे लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार करने वाले मुन्नालाल साहू को शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिसमें कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब जप्त की गयी जिसकी कीमत लगभग 3500 रुपये के आसपास बताई जा रही है।