5 माह से खराब है हैण्ड पंप है पानी के लिए परेशान हो रहे हैं लोग, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी में गोड़ान मोहल्ला में हैण्ड पम्प 5 माह से खराब पड़ा है पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं संबंधित अधिकारी हैंडपंप सुधारने में नही दे रहे है ध्यान। ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है और शुद्ध पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी में अमर सिंह के घर के सामने गोड़ान मोहल्ला जहा पर सैकड़ो बसे आदिवासियों परिवार के बीच में पानी पीने का हैण्ड पम्प एक मात्र सहारा था जो आज कई महीनो से बंद पड़ा है हैण्ड पंप खराब हो जाने से सैकड़ों आदिवासियो के घर परिवार को पानी नहीं मिल पा रहा है पानी पीने के लिए बूंद बूंद तरस रहे है स्थिति और समस्या को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा दूरभाष से संबंधित अधिकारीयों को जानकारी देकर सुधार कराने जाने की मांग की हैं मगर कब तक में सुधार होगा यह कह पाना मुश्किल है।