राम भक्त शिव सराफ अपनी बुलेट बाइक से 530 किलोमीटर यात्रा कर पहुचेंगे अयोध्या
अनूपपुर/जैतहरी
जैतहरी रामभक्त भाजपा नेता एवं स्वर्णकार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष वा जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश अनूपपुर शिव सराफ ने बताया कि 500 वर्षो बाद यह शुभ अवसर आया है जब हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम जी की प्राणप्रतिष्ठा उनके जन्म स्थान पर हो रही है संपूर्ण भारत राममय हो गया है इस अवसर,उत्सव के साक्षी बनने प्रभु प्रेरणा से वो भी जैतहरी से अयोध्या 21 जनवरी को सुबह 6 बजे अपनी बुलेट बाइक से जाकर 530 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे में तय करते हुए शाम 6बजे अयोध्या पहुचेंगे और 22 जनवरी को राम लला की प्राणप्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होकर प्रभु श्री राम का दर्शन करके भारतवासियों के सुख,समृद्धि की कामना करेंगे।