कांग्रेस ने दिया 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, भुगतान नही हुआ तो जनपद में लगा देंगे ताला

भ्रष्टाचार एवं मजदूरी भुगतान को लेकर कांग्रेस ने किया जनपद के सामने धरना प्रदर्शन

*कांग्रेस ने दिया 3 दिन का दिया अल्टीमेटम, भुगतान नही हुआ तो जनपद में लगा देंगे ताला*


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के सामने कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 05 माह से साबित 10 करोड़ मजदूरी भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर मजदूरों के हिट में सीघ्र ही मजदूरी दिलाने मुख्यमंत्री के नाम अनुबिभागीय दंडा अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

*मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मजदूरी करता है फुन्देलाल*

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा कहा गया की मजदूर दिन रात खून पसीना एक कर मेहनत करता है और उनकी मजदूरी समय से नही दिया जाता समूचे क्षेत्र में ब्यापक रूप से भ्रस्टाचार फैला हुआ है जो हमारा निवाला छीनेगा उसका निवाला हम भी छीन लेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम छलावा किया जा रहा है शासकीय राशि का दुरुपयोग कर विकास के नाम महज खानापूर्ति कर अधिकारी कर्मचारी वाहवाही लूट रहे है।जब पैसा नहीं था तो काम क्यो करवा लिये 05 महीने से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का पैसा नही आया भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है 07 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू हो रहा है हम वहाँ भी आवाज उठाऐंगे बेरोजगारी भुखमरी भी चरम सीमा पर है लोग पलायन कर रहे है पढ़े लिखे युवक युवती दर दर की ठोकरे खा रहे है पुष्पराजगढ़ में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारी चारागाह बना लिये है बगैर कमीशन लिए कोई काम नही करते। पटना से सरई पहुँच मार्ग जो 05 वर्षो से अधूरा पड़ा है लोगो का जीना दूभर हो गया है आवागमन पूरी तरह चौपट है।

*03 दिवस में मजदूरों का लंबित मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो ताला लगा देंगे*

विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा 03 दिन का अल्टीमेटम देते हुये कहा की आज धरना का नाम सुनते ही सीईओ भाग गया है अगर 03 दिवस में मजदूरों की लंबित मजदूरी भुगतान नही हुआ तो ताला लगा देंगे शासन द्वारा प्रदाय की जा रही योजनाएं बृद्धावस्था पेंशन निराश्रित पेंशन विकलांग पेंशन नहीं दिया जा रहा है। वर्षो से काबिज गरीब आदिवासी परिवारों को वन अधिकार का पट्टा नही दिया जा रहा है।

*धर्म के नाम राजनीति बंद करो रमेश सिंह*

 जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा अपने उदबोधन में कहा की भाजपा धर्म के नाम राजनीति कर छल कपट षड्यंत्र रचकर सरकार बनाते है विकसित भारत की परिकल्पना करते है सड़क बिजली पानी शिक्षा से आज भी पुष्पराजगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दंस झेल रहा है और भाजपा सरकार विकास यात्रा के नाम दिखावा कर शासकीय योजनाओं पर हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम कर रही है अगर वास्तविक विकास चाहते है तो मनरेगा के मजदूरों को 06 माह से मजदूरी क्यो नही दिये।।

*धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

भारत जोड़ो न्याय यात्रा धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय गुड्डू चौहान राजन राठौर राजीव सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत जैतहरी जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह जनपद सदस्य प्रतिभा पांडेय सुखराम सिंह कोदू राठौर सत्येंद्र दुवे पोसलाल श्याम माखन नायक गोरे सिंह अनंतराम मुनीम सिंह बीरू तम्बोली सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget