मैनेजर की मिलीभगत से नंबर बदलकर खाता से निकाले 2.43 लाख, एसपी से हुई शिकायत
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मोबाइल नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मोबाइल नंबर बदलकर खाते से 2 लाख 43 हजार रुपए धोखाधड़ी की। इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की हैं।
शिकायतकर्ता उषा देवी ने बताया कि 18 जनवरी को मेरे सेंट्रल बैंक के खाते में बिना मेरे किसी जानकारी के दूसरे का मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया। इसके बाद फोन-पे के माध्यम से किसी अन्य खाता में पैसे ट्रांसफर किए। इसमें गौरव शर्मा के खाते में 1 लाख 93 हजार 500 रुपए और योगेंद्र वर्मा के खाते में 50 हजार रूपए ट्रांसफर किए। इस तरह से मेरे खाते से 2 लाख 43 हजार 500 रूपए की धोखाधड़ी की गई।
शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि इस धोखाधड़ी में सेंट्रल बैंक के मैनेजर की मिली भगत है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत रामनगर थाने में भी दर्ज कराई थी। इसमें थाने के उपनिरीक्षक ने जांच कर धोखाधड़ी का मामला सही पाया था, लेकिन उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। थाने से उक्त आरोपियों को छोड़ दिया गया। उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं।