ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग होने के कारण 2 घंटे रहेगी नगर की विद्युत सप्लाई बंद
अनूपपुर/कोतमा
विद्युत मंडल कोतमा के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि गुरुवार 18 जनवरी को कोतमा नगर के पुरानी बस्ती शिव सागर तालाब के पास लगे ट्रांसफार्मर को अन्य जगह शिफ्ट करना है जिसका निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके कारण गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए अधिकारियों ने खेद व्यक्त करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।