गोदाम परिसर में 124 बोरी अवैध धान वाहन सहित जप्त, विपणन संघ में 6 हजार बोरी धान गायब
*थाना परिसर में खड़ा कराया वाहन, एसडीएम से शिकायत होने पर हुई कार्यवाही*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के धान उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा जहां गोदाम परिसर पर रात में वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1558 में 124 बोरी धान लोड कर खड़ा था, जिसकी शिकायत कोतमा एसडीएम से की होने पर राजस्व निरीक्षक मेघनंद सिंह कंवर एवं पटवारी अभिमन्यू पाल ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर तथा चालक से मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के लेटर पैड की बिल्टी तथा 407 वाहन सहित 124 बोरी धान को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया। इतना ही नही विपणन संघ कोतमा के गोदाम में 2400 क्विंटल 6 हजार बोरी धान कम है। वहीं दूसरे मामलो में सूत्रो ने बताया कि विपणन संघ कोतमा के गोदाम में बनाये गये धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी व प्रबंधक की मिली भगत से हैण्डलिंग चालान काट कर उनके आधार पर नॉन द्वारा एसी नोट काट दी गई है। जिसकी भरपाई के लिए कोतमा के मिलरों से डीओ की मांग की जा रही है। माँ ज्वाला राईस मिल कोतमा में उपार्जित धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है, जहां उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा द्वारा धान की खरीदी की गई है। लेकिन गोदाम स्तरीय खरीदी होने के बाद मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल द्वारा 407 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 1550 में 124 बोरी धान लोड़ कर विपणन कोतमा के गोदाम में भेजा गया और बकायदा मिलर द्वारा अपने मिल के लेटर पैड में उपार्जन केन्द्र प्रभारी के नाम पर लेख किया गया है कि उक्त धान की बोरी जो हमारे यहां रखाई गई थी उसे हम उक्त वाहन के माध्यम से भेज रहे है, जिसकी खाली कराकर पावती देने की कृपा करे। जबकि उपार्जन नीति के अनुसार गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र में ही धान खरीदी किया जाना है, जिसके गोदाम में भंडारण के बाद ही मिलिंग के लिए मिलर को प्रदाय किया जाना है, लेकिन यहां मिलर द्वारा उल्टा अपने मिल से विपणन संघ के गोदाम में धान को नियम विरूद्ध भेजा गया है। मामले छिपाने जारी किया गया हैण्डलिंग चालान पूरा मामला उजागर होते ही उपार्जन केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी उर्फ लल्लू धतुरा ने जल्दबाजी में खरीदी बंद होने के 6 दिन बाद 21 जनवरी को उक्त धान जमा कराने के लिए विपणन कोतमा गोदाम के नाम पर हैण्डलिंग चालान काट दिया गया। जिसमें किसान रवि सिंह गोड़ पिता नागेश्वर के नाम पर 9.4 क्विंटल 22 बोरी एवं सियावती गोड़ पति कोमल सिंह गोड़ 40 क्विंटल 100 बोरी कुल 122 बोरी धान जमा करना दिखाया गया है। जहां केन्द्र प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी द्वारा गोदाम स्तरीय केन्द्र में उक्त जब्त धान को राईस मिल से मांगा कर उसका हैंडलिंग चालान काट कर स्वयं ही अपने आरोपों में घिर कर फंस चुके है। खरीदी प्रभारी चद्रशेखर तिवारी ने बताया कि डीएसओ साहब के मौखिक आदेश पर बिना डीओ (डिलेवरी आर्डर) के सिर्फ टोकन पर अब्दुल वाहिद राईस मिल कोतमा और मॉ ज्वाला उचेहरा राईस रेउला तथा महालक्ष्मी सार्टेक्स राईस मिल को दिया गया था। समिति प्रबंधक के पुत्र राईस मिल संचालक जानकारी के अनुसार उपार्जन केन्द्र विपणन संघ कोतमा में सेवा सहकारी समिति कोतमा को धान उपार्जन का कार्य सौंपा गया था। समिति प्रबंधक मोहन लाल द्विवेदी है, वहीं उनके पुत्र मॉ ज्वाला उचेहरा राईस मिल के संचालक है। पूरे मामले में 407 वाहन में पहुंची 124 बोरी धान भी मॉ ज्वाला राईस मिल से पहुंची है, वाहन चालक मथुरा प्रसाद द्वारा राजस्व निरीक्षक के सामने दिए गए बयान व पंचनामा में मॉ ज्वाला राईस मिल से धान लाना स्वीकार किया है।