जायसवाल सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन, 10 लाख की लागत से बनेगा भवन
अनुपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ तहसील मुख्यालय अंर्तगत राजेंद्रग्राम में दुर्गा मंदिर परिसर में जायसवाल सामूदायिक भवन का भूमिपूजन कांग्रेस विधायक फुदेलाल सिंह मार्को ने किया। जिसका निर्माण विधायक निधि के 10 लाख रुपए से होगा। जायसवाल सामुदायिक भवन बनाने के लिए स्वीकृत पत्र जायसवाल समाज के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, उपाध्यक्ष मोहन जायसवाल, सचिव सुरेश जायसवाल सौंपा गया। जिसका निर्माण राजेंद्रग्राम दुर्गा मंदिर परिसर में किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ जायसवाल बाहुल्य क्षेत्र है। उनकी मांग को देखते हुए विधायक ने सामुदायिक भवन देने का निर्णय किया। विधायक फुन्देलाल मार्को ने कहा कि मैं जायसवाल समाज के लोगों के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा। आप लोगो के हर काम में आगे रहूंगा। आप लोगो को जब भी मेरी आवश्यकता पड़े 24 घंटे मेरा दरवाजा आप लोगों के लिए खुला है । कभी भी आए और आप अपनी समस्या बताएं मैं हर हाल आप लोगों की समस्या का समाधान करूंगा। इसी अवसर पर दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर के पुजारी हरिदास बाबा को 1 लाख 50 हजार रूपए हनुमान मंदिर में रंगमंच निर्माण भूमिपूजन कर स्वीकृत पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जायसवाल समाज के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, उपाध्यक्ष मोहन जायसवाल,सचिव सुरेश जायसवाल, आसाराम जायसवाल, दामोदर जायसवाल, अशोक जायसवाल, संदीप जयसवाल, किरगी पंचायत के सरपंच अर्जुन सिंह, उपसरपंच राजीव लोचन सिंह, सचिव फूलचंद मरावी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय सहित के जायसवाल समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।