मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत, रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा युवक
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर से आठ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जमुडी निवासी एक युवक जो अनूपपुर से जमुडी स्थित अपने घर वापस जा रहा था मोटरसाइकिल फिसलने पर गिरने बाद रात भर सड़क के किनारे पड़े होने से मृत हो गया जिसके औंधे मुंह पड़े होने को देखते हुए बुधवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने परिजनों तथा कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमुडी के वार्ड नंबर 11 खैरबना टोला निवासी जीतराम कोल का 22 वर्षीय पुत्र गौतम कोल जो पंचायत में रहकर काम करता रहा मंगलवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से अनूपपुर जाकर देर रात वापस अकेले घर जा रहा था तभी अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत जमुडी के पुराने पंचायत भवन के पास मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने पर मार्ग के किनारे गिर गया जो रात भर औंधे मुह पडा रहा जिसे बुधवार की सुबह घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों द्वारा उसे देखकर पहचान कर परिजनों को सूचना दी, परिजनों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की जानकारी दिए जाने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा,अड़ोस-पड़ोस के ग्रामीणों के बयान दर्ज करने बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से पीएम करने हेतु भेजते हुए ड्यूटी डॉक्टर से पीएम कराने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ की, मृतक के माथे में हल्की चोट के निशान पाए गए।