नमो कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत किसान मोर्चा मंडल में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता
*विजेता व उपविजेता टीम को किए गए पुरस्कार वितरण*
शहड़ोल/गोहपारू
जहां एक ओर पूरे जिले में विकसित भारत,संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वन हो रहा है, वहीं किसान मोर्चा जिला शहडोल की टीम द्वारा नमो,कबड्डी प्रतियोगिता भी जगह-जगह पर संचालित कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज किसान मोर्चा मण्डल गोहपारू मे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के निर्देशन व उनकी स्वयं की गरिमामई उपस्थित में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खन्नौधी में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश चतुर्बेदी, उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, अजय मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व किसान मोर्चा मंडल गोहपारू के प्रभारी रामनारायण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजय जैन, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, आईटी सेल प्रभारी उदयभान शर्मा, गोहपारू मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी, महेश शर्मा, देवीदीन साहू, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं महामंत्री, उपसरपंच संघ के जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंतकांत गौतम, स्थानीय सरपंच राधाबाई, जनपद सदस्य राजेश सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विष्णु मिश्रा, खेलकूद के प्रभारी गणेश सिंह एवं विद्यालय परिसर में पदस्थ समस्त वरिष्ठ, कनिष्ठ अतिथि शिक्षकों सहित सभी की गरिमामई उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः बालक व बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा नवमी के बालक विजेताटीम सुभाषचंद्रबोस कबड्डी टीम को एवं कक्षा ग्यारहवीं की बालिका विजेता महारानीलक्ष्मीबाई, कबड्डी,टीम को विजय श्री प्राप्त हुआ। उक्त दोनों विजेता एवं उपविजेता, टीमों को किसान मोर्चा के मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरष्कृत किया गया। किसान मोर्चा के इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम की क्षेत्रीय जनों ने सराहना की है, तथा स्कूली छात्र, छात्राओं में भी काफी हर्ष व्याप्त रहा, कबड्डी प्रतियोगिता का कुशल कंमेंट्री किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला द्वारा व कुशल मंच का संचालन स्थानीय अतिथि शिक्षक अमरीश पांडेय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडे द्वारा किया गया।