बारिश के बीच विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा
*कृषक सुविधा तथा उपार्जन स्कंध को सुव्यवस्थित रखने के संबंध में दिए निर्देश*
अनूपपुर
खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में 21 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आज बदले मौसम व रिमझिम हो रही बारिश के बीच अनूपपुर मण्डी स्थित उपार्जन केन्द्र तथा तुलसी वेयर हाऊस मेड़ियारास, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द, नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाई गई उपज की वाहनों से स्कंध अनलोडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच के साथ ही किसान पंजीयन तथा भण्डारण आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया। उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) में उपार्जित स्कंध के व्यवस्थित एवं सुरक्षित नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा तत्काल इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद तत्काल ही अमले द्वारा उपार्जित अनाज को व्यवस्थित रखने का कार्य किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित स्कंध का भण्डारण सुव्यवस्थित तरीके से हो, अन्यथा सभी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण सुनिष्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों की सहायता और बैठक व्यवस्था तथा एफएक्यू के अनुरूप स्कंध के खरीदी के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तिरपाल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, मास्चर मीटर, गुणवत्ता परीक्षण उपकरण आदि की भी मौके पर जांच की। उन्होंने समितियों को शीतकालीन मौसम तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन स्कंध के सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए गए।