शिक्षक से मारपीट करने वाले नवोदय के प्राचार्य हटाए गए, भोपाल अटैच
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एच के मीणा को हुई तत्कालीन घटना के संबंध में उन्हें हटा कर क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न किया गया है। 23 दिसंबर 2023 की हुई घटना के कारण पूर्व प्राचार्य एच के मीणा को जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक से हटाकर नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल अटैच किया गया है विद्यालय में चर्चा से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 दिसंबर की हुए घटना के बाद जांच समिति विद्यालय देर रात पहुंची और प्राथमिक जांच के पश्चात प्राचार्य एच के मीणा को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया गया। नवोदय विद्यालय में जो प्राचार्य का भय लंबे समय से बना हुआ था शायद अब उसमे कमी की उम्मीद है । शिक्षक व बच्चे अब भय मुक्त होकर अपना रूटीन कार्य में व्यस्त रहेंगे।
*यह था मामला*
अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय में रात लगभग 8.40 में जब बच्चे और शिक्षक स्टाफ भोजन खाने के बाद दूध पी रहे थे , उसी समय विद्यालय प्राचार्य एच के मीना चिल्लाते हुए मेस में प्रवेश किए और फिर चिल्लाए और पास खड़े टीजीटी हिंदी टीचर अतुल सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिए । विनम्रता पूर्वक बोलने के बावजूद भी बच्चो और शिक्षक स्टाफ के सामने जोरदार थप्पड़ का प्रहार कर दिया, जिससे कान से खून निकलने गया । कान का पर्दा फट गया । कान में ज्यादा दर्द होने के कारण अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाया और दवा लिया, उसके बाद ठीक से सुनाई भी नही दे रहा है। वही पर खड़े एक और विद्यालय के इलेक्ट्रीशियन अनुप कुमार को भी बिना वजह के प्राचार्य ने एक थप्पड़ जड़ दिया । उन्होंने बताया की मैं भोजन कर रहा था पहले हिंदी शिक्षक को बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा । उस वक्त वहां काफी सारे स्कूली बच्चे और शिक्षक स्टाफ पास ही खड़े थे जो घटना के चास्मदीद गवाह है । घटना के बाद मेस से बाहर गये और 100 डायल कर घटना की जानकारी दी । 100 डायल की टीम आई और सुबह थाना आने को कहा।