पंचायत में अवैधनिक निर्माण कार्य, अनुचित आहरण का आरोप, सचिव सरपंच पर लाखों की रिकवरी
नोटिस जारी किया आदेश, राशि जमा करे नही तो होगी एक पक्षीय कार्यवाही*
अनूपपर
न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) / मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर ने जारी की वसूली नोटिस निर्देशित किया की ग्राम पचायत सकोला में चेकडेम निर्माण कार्य रु. 2,65,000/- का शासन के राशि का आहरण कर दुरुपयोग करने पर कुल खयानत राशि का बराबर-बराबर राधा बाई, सरपंच से 1,32,500/- एवं शारदा प्रसाद पाण्डेय,तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत सकोला, वर्तमान सचिव, ग्राम पंचायत लतार से राशि रु. 1,32,500/- कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के खाता के 3326236753 सेंट्रल बैंक सामतपुर (अनूपपुर) में राशि जमा कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर रसीद सहित उपस्थित हो जाए। अनुपस्थिति एवं राशि जमा न होने की दशा में आपके विरुद्ध म०प्र० पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जून 2023 द्वारा कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर को निर्देशित किया गया था कि ग्राम पचायत सकोला में कराये गये कार्यों का स्थल परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का पत्र कंमाक /1290/2023 अनूपपुर दिनांक 14 अगस्त 2023 द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि, ग्राम पंचायत सकोला में दिनांक 07 जुलाई 2023 को चेकडेम निर्माण कार्य का मौके पर परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान तकनीकी स्वीकृति कंमाक-602/दिनांक 26 फरवरी 2022 एवं प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 10.00 लाख के विरूद्ध ऑनलाईन पोर्टल ई-ग्राम स्वराज अनुसार राशि रु 2,65,000/- ग्राम पचायत द्वारा व्यय किया गया है। परन्तु मौके पर कोई भी निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं पाया गया। चेकडेम निर्माण कार्य के लिये नीव की खोदाई किया गया है। उक्त स्थल चेकडेम निर्माण हेतु उचित प्रतीत नहीं होता है। क्यों कि जलभराव क्षेत्र समतल न होकर ढलान में है, जिसके कारण पानी का भराव कम होगा। स्थल पर पानी भराव को ध्यान में रखते हुये चेकडेम निर्माण कार्य उपयुक्त प्रतीत नहीं पाये जाने पर राशि रूपये 2.85,000/ सरपंच/सचिव द्वारा राशि वापस करने का कथन किया है
इस प्रकार ग्राम पंचायत सकोला, जनपद पंचायत अनूपपुर में निर्माण कार्यों में कुल योग राशि रूपये 10,05,715/- (दस लाख, पांच हजार सात सौ पन्द्रह रूपये मात्र) शासन की राशि अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग व प्रभक्षण किये जाने का जांच प्रतिवेदन में राशि वसूली करने हेतु प्रस्तावित किया गया था। पेशी दिनांक 27 जून 2023 को उपयंत्री, सरपंच एवं सचिव समक्ष होकर प्रस्तुत जबाव में लेख किया है कि, कार्य पूर्ण होना स्वीकार किया गया है।