मां नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए विधार्थियों का संकल्प, पर्यावरण पंचकोशी यात्रा

मां नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए विधार्थियों का संकल्प, पर्यावरण पंचकोशी यात्रा


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रदुषित हो रही मां नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाने एवं जलवायु परिवर्तन के लिए नर्मदा समग्र ने पंचकोशी यात्रा प्रारंभ की है । यात्रा के संयोजक दिनेश साहू ने बताया कि जलवायु परिवर्तन एवं मानव के द्वारा जो प्रकृति को हानि हो रही है जिससे मां नर्मदा का जल स्तर में गिरावट व जीवनदायिनी मां नर्मदा का जल प्रदुषित हो रहा है। इसके लिए यह पर्यावरण पंचकोशी यात्रा आज हम निकाल रहे हैं और इसमें डाॅ. अनिल कुर्मी (कृषि वैज्ञानिक IGNTU) , शिव खैरवार (समाजसेवी) एवं ज्योति वर्मा , संजय कुमार , प्रेम कुशवाहा के साथ 63 विद्यालीन छात्र छात्राओं ने पंचकोशी यात्रा की।

*यात्रा में गतिविधि* 

यात्रा में विधार्थियों को  डाॅ.अनिल कुर्मी  द्वारा मां नर्मदा को स्वच्छ रखने और सिंगल यूजप्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं मां नर्मदा के किनारे पाए जाने वाली औषधियां की पहचान और उपयोगिता के बारे में बताया गया ।

*जन-जागरण* 

यात्रा में विधार्थियों ने घाट में कपड़े न धोने , कचरा न फेंकने और घाट साफ रखने की अपील नागरिकों से की गई ।

*अध्यात्मिक दर्शन* 

यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक से परिक्रमा कर रहे संजय जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ उन्होंने मां नर्मदा की कथा एवं मारकंडे परिक्रमा के बारे में बताया एवं अपने परिक्रमा का अनुभव को साझा किया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget