बैंक ने शासकीय योजना के तहत की धोखाधड़ी, पीड़ित ने थाना व एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अनूपपुर
राजेश कुमार चौधरी पिता रमेश कुमार चौधरी ग्राम कुसुमहाई के निवासी ने पुलिस थाना जैतहरी जिला अनूपपुर व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को बैंक द्वारा शासकीय योजना की राशि में धोखाधड़ी किये जाने पर लिखित शिकायत दर्ज करवाकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई हैं।
आवेदक ने शिकायत पत्र में लेख किया है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला-अन्त्यावसायी सहकारी समिति मर्या० जिला अनूपपुर म०प्र० केवल अनुसूचित जाति वर्ग के लिये नाम के योजना से बैंक द्वारा 2 लाख रूपये लोन राशि स्वीकृती हुई थी जिसमें 60 हजार रूपये सब्सिडी की राशि चेक के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसका चेक न. 773703 है एवं दूसरा चेक न. 773704 है । जो कि दिनांक 09 जुलाई 2015 बैंक में प्राप्त हुआ। लोन योजना के लिये आवेदन करने के बाद दिनांक 09 जुलाई 2015 से लगभग अब तक बैंक के चक्कर काटते रह जाने और धोखा घड़ी सम्बंधित जानकारी प्राप्त होने के बाद परेशान होकर पीडित द्वारा इसकी शिकायत एवं सूचना 181 में एवं उपभोक्ता फोरम कार्यालय में करते हुये न्याय की मांग की गई। इस दरमियान जो भी कार्य किये गये एवं शपथ-पत्र दिये गये है पीड़ित उनकी छाया प्रति आवेदन के साथ लगाया जा रहा है। खाता न. 3633294669 सेन्टल बैंक ऑफ इण्डिया का नियमित खाते दार है जिसे लोन के राशि को धोखाधड़ी किये जाने बाद 138 का नोटिस भेज कर चेक न. 038461 को बाउंस करते हुये प्रार्थी को प्रताडित किये जाने का कार्य किया। जो कि बैंक से जारी किया लूज चेक था। जिस पर प्रार्थी द्वारा उपभोक्ता फोरम में सूचना दर्ज कराया गया।
पीड़ित द्वारा पूर्व में 10 फरवरी 2023 को शिकायत की गयी है किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं है मुझे अभी इस बात की जानकारी हुई है कि मेरे लोन की राशि नितिन इन्टर प्राइजेज प्रो०- नितिन अग्रवाल को जरिये बैंक एकाउन्ट भेज दिया गया है जबकि प्रार्थी को कोई भी सामान आज दिनाक तक नितिन इन्टर प्राइजेज द्वारा नहीं दिया गया है। पीड़ित द्वारा उक्त विवरण पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही किये जाने एवं जाँच किये जाने की मांग की है।