आजीविका दीदी कैफे का कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने किया भव्य शुभारंभ
*कैफे में मिलेगा पारंपरिक स्वाद का आनंद सागर ग्राम संगठन द्वारा किया जाएगा संचालन*
अनूपपुर
स्व सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न आजीविका गतिविधियों के संचालन को बढ़ावा देने के कड़ी में जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम शिवरीचंदास (राजेंद्रग्राम) में आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया । कैफे का शुभारंभ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ द्वारा किया गया।
एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन हेतु सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं ,इसी कड़ी मे मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत नवचेतना संकुल संगठन शिवरीचंदास अंतर्गत ग्राम हर्रा टोला के सागर ग्राम संगठन द्वारा आजीविका दीदी कैफ़े का शुभारंभ किया गया है, जिसमे उपलब्ध विभिन्न व्यंजन एवं पकवानों में पारंपरिक स्वाद की अनुभूति होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर कैफ़े में स्वल्पाहार एवं भोजन उपलब्ध होगा, जिसमें विशेष रूप से कोदो का पुलाव, कुटकी की खीर उपलब्ध रहेगी। आजीविका कैफे के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर एवं जिपं सीईओ के साथ उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा समूह की दीदियों द्वारा तैयार कोदो का पुलाव व कुटकी की खीर के साथ मक्के की रोटी, चने की साग आदि का स्वाद लिया गया ।
इस अवसर पर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय, उप संचालक कृषि एन डी गुप्ता, सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री आरईएस सुगंध प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी विनोद परस्ते,आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया, दीपक मोदनवाल एवं ब्लॉक प्रबंधक पुष्पराजगढ़ अश्विनी सिंह ,सहायक ब्लॉक प्रबंधक संदीप शर्मा, संध्या मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, अर्चना बाजपेयी एवं सुरेश कारपेन्टर के साथ साथ विभिन्न विभागों का मैदानी अमला एवं ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव व स्व सहायता समूह व उनके परिसंघों के पदाधिकारी व सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
*एसपी ने पहुंचकर आजीविका दीदियों का बढ़ाया हौसला*
पुष्पराजगढ़ के ग्राम शिवरी चंदास में प्रारंभ किए गए आजीविका दीदी कैफे के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी आमद दी तथा आजीविका दीदी कैफे में बने पारंपरिक चीजों का स्वाद चखा तथा आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं को संचालन के जज्बे के लिए उनकी हौसला आफजाई की गई।