विधानसभा क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए विधायक दिलीप जायसवाल
डोला नगर परिषद में जनता की मांग पर लाखों की सौगात, हुआ भूमि पूजन
अनूपपुर/राजनगर
विधानसभा चुनाव के बाद कोतमा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा आज विधानसभा के क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए है। डोला नगर परिषद में कई वर्षों से जनता ने की मांग थी की जिस पर कोतमा लौटते ही विधायक दिलीप जायसवाल ने अमल करते हुए डोला नगर परिषद में लाखों रुपए की सौगात देते हुए भूमि पूजन का कार्य शुभारंभ कर दिया है। डोला नगर परिषद में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 डोला से राजनगर की तरफ 4 करोड़ की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में 50 लख रुपए का सड़क निर्माण के लिए सौगात और भूमि पूजन, विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य 35 लख रुपए में, मुख्यमंत्री अधो संरचना के चौथे चरण में दो करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा जिसकी भूमि पूजन कर आज विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा नींव रखी दी है। गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दिलीप जायसवाल ने सर्वप्रथम विधानसभा के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही थी जिस पर अमल करते हुए विकास की शुरुआत आज के भूमि पूजन से शुरू कर दी है उन्होंने जनता की मांग को प्राथमिकता से रखते हुए सड़कों के विकास की सौगात दी है।