इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सामने एबीवीपी के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सामने एबीवीपी के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

*छात्रों ने खाने की गुणवत्ता सुधारने, हॉस्टल, लाइब्रेरी से जुड़ी मांगे रखी*


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के सामने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने खाने की गुणवत्ता सुधारने, हॉस्टल, लाइब्रेरी से जुड़ी मांगे विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांगे पूरा न होने पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका गार्ड से विवाद भी हुआ। सूचना पर पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता और अमरकंटक की पुलिस टीम विश्वविद्यालय पहुंची। छात्रों का कहना था कि उन्होंने पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन से खाने के गुणवत्ता सुधारने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने मांगों को अनदेखा कर दिया। छात्रों ने ओबीसी छात्रों के हॉस्टल में कैमरा, वाई-फाई सुविधा बढ़ाने, राजेंद्रग्राम में बस सुविधा, एलबीआई का टेंडर हटाने, लाइब्रेरी का समय बढ़ाने और नर्मदा हॉस्टल खाली कराने की मांग पर धरना किया। लंबे समय गेट के सामने पर बैठे रहने के बाद प्रशासन ने छात्राओं को मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया और धरना खत्म कराया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget