मोड़ पर कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर के सामने पलटा, बड़ा हादसा टला
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के वेंकटनगर रोड मुख्य मार्ग पर जैतहरी तरफ से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रेलर (सीजी 04 पीजी 9515) वेंकटनगर मोड़ पर मंगलवार की सुबह 4 बजे के लगभग अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे से ट्रक में लोड कोयला संजय चौधरी के घर के पास बिखर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। दुर्घटना में संजय चौधरी के घर को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर आरटीओ बैरियर के पास मोड़ है, जहां पर दोनों तरफ मोड़ का साइन बोर्ड भी नही है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनते समय ठेकेदार के कर्मचारियों को मोड़ पर रोड को चौड़ा करने के लिए कई बार बोला भी गया पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम जैतहरी से भी तीन माह पहले इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। पिछले सप्ताह ही प्रयागराज से बिलासपुर जा रही प्रयाग बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, इसमें बैठे यात्री बाल बाल बच गए थे। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर आरटीओ बैरियर के पास बने मोड़ पर दुर्घटना को रोकने का इंतजाम के लिए उचित व्यवस्था की जाए। अन्यथा आए दिन हो रही दुर्घटना से किसी दिन बड़े हादसे के कारण जान माल की हानि हो सकती है।