सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने सड़को में उतरकर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
*बहुमत के दम पर कुचलने की कोशिश, सांसद के अंदर भाजपा चला रही है बुलडोजर*
अनूपपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस अनूपपुर 142 सांसदों के निलंबन के विरोध मे 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी तिराहे अनूपपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में इंदिरा तिराहे पर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के मंदिर हैं। आज भाजपा ने जनप्रतिनिधि के ताकत को भाजपा की सरकारो ने कमजोर कर दिया। देश आज साफ़-साफ़ देख रहा है कि संसद के अंदर आज कैसे 'बुलडोज़र' चलाया जा रहा हैं। यह विरोधियों को रौंदने की प्रक्रिया है। गृहमंत्री अमित शाह को सरकार की विफलताओं को बचाने के लिए विपक्ष और जनप्रतिनिधियों पर जनता के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं।
कार्यवाहक जिला अध्यक्ष करतार सिंह ने कहा कि सांसदों के निलंबन की लड़ाई बाहुबली तक आ गई है। सरकार बहुमत का बाहुबली बन रही है। बहुमत के दम पर ही वो विपक्ष को कुचलने पर तुली है। जवाब में सरकार ने विपक्ष को ही गूरूर में बता दिया है, और सांसदों की पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया, विपक्ष आज सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र पटेल, सत्येंद्र स्वरूप, राम सजीवन गौतम, बहादुर पटेल, मो नजीर, राजू पटेल, संजय सोनी, सचिन पटेल, नीरज मिश्रा, मनोज पटेल, रामलाल, मनीष भोजवानी आदि सैकड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।