अज्ञात कारणों से सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर बडहर गांव में 32 वर्षीय युवक की मौत की सूचना पुलिस को लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव का प्रारंभिक जांच, पंचनामा करने के बाद परिवार वालो का कथन लेकर पी एम कराने हेतु शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर जांच प्रारंभ की है। परिजनों के अनुसार मृतक की मृत्यु एक दिन पूर्व बकरियों के लिये पत्ता तोड़ने समय पेड़ से गिरना होना बताया गया है वही कुछ ग्रामीणों द्वारा युवक की मृत्यु मछली मारने दौरान करंट लगने से होना बता रहे है फिलहाल पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गहन परीक्षण करने मे जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडहर गांव में बरगीडांड निवासी 32 वर्षीय बेचू पिता भगवती बंजारा की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को दिए जाने पर हंड्रेड डायल पुलिस स्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा लिखकर परिजनों के बयान लिए जिस पर मृतक के छोटे भाई बेसाहू बंजारा ने बताया कि दोपहर उनका बड़ा भाई बेचू घर के नजदीकी कुंवर सिंह के खेत में लगे साजा के पेड़ से बकरियों को खिलाने के लिए पत्ता तोड़ने गया रहा, उसके वापस न आने पर वह एवं भाभी जो आसपास ही थे देखा कि पेड़ के नीचे बेचू जमीन में बेहोश स्थिति में पड़ा है जिसे उठाकर गांव के ही एक-दो व्यक्तियों को झाड़-फूंक के लिए एक मैजिक वाहन से ले जा कर दिखाया इस दौरान उसकी मृत्यु होना बताए जाने पर घर लाया गया और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को घटना की जानकारी दिये जाने पर हंड्रेड डायल पुलिस मौके में पहुंचकर घर में रखे शव को देखने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि बेचू बंजारा गांव के ही किसी व्यक्ति के साथ मछली मारने गया रहा जिनकी अचानक करंट लगने से गंभीर हो गया था। मृतक के शरीर में बाहरी तौर पर पुलिस को किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं।