पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के बिजुरी नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पुरी का गाली गलौज का ऑडियो शोसल मीडिया में हुआ वायरल जिसमे नगर पालिका परिषद के कर्मचारी ईश्वरलाल साहू पिता स्व. घनश्याम साहू उम्र 41 वर्ष निवासी भवनिहा टोला वार्ड क्र.15 बिजुरी को गाली गलौज देते हुऐ फर्जी कार्य करने का दबाव बना रहे थे व नगर पालिका कार्यालय में घुस कर मारने की धमकी देने की बात कहते दिख रहे हैं जिसके बाद ईश्वरलाल साहू द्वारा बिजुरी थाना में शिकायत करते हुऐ मदद की लगाई गुहार जिसके बाद शिवचरन पुरी पिता सोनसाय पुरी निवासी कोरजा बिजुरी पर अपराध धारा 294, 506, 507 ता0हि0 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।