वन विभाग की लापरवाही लेट लतीफी से भालू की तड़प-तड़प कर हुई मौत
शहडोल
वन अमले की लेट लतीफी के चक्कर में एक भालू ने तड़प तड़प कर अपनी जान गवा दी है , मामला वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत ममरा बीट का है, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक भालू तड़प रहा था मामले की जानकारी स्थानी वन अमले को दी गई लेकिन वन अमला मौके पर कई घंटे बाद पहुंच। जिसकी वजह से भालू की मौत हो गई। अब वन विभाग ने भालू के शव का पीएम कराते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार केशवाही वन परिक्षेत्र के ममरा बीट के राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। सूचना के कई घण्टे बाद वन अमला मौके पर पहुंचा, बताया जा रहा है की व्रद्ध भालू को समुचित इलाज समय पर नहीं मिला जिसकी वजह से भालू की मौत हो गई है। मामले में केशवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि राजस्व क्षेत्र के रकसल्ली में भालू के होने की सूचना मिली थी। भालू वृद्ध था, वह बीमार भी था, उपचार शुरू करने से पहले ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया।पशुचिकित्सा अधिकारी केशवाही द्वारा पोस्टमार्टम के बाद नर भालू का शवदाह परिक्षेत्र कैम्पस केशवाही में कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भालू को स्थानीय लोगों ने देखा था वह तड़प रहा था ,मामले की जानकारी स्थानी वन अमले को दी गई लेकिन कई घंटे बाद वन अमला मौके पर पहुंच जिसकी वजह से भालू ने दम तोड़ दिया।