उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर चोरो ने लाखों का अनाज चुराए, अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज
अनूपपुर/करण पठार
अनूपपुर जिले के ग्राम तुलरा के करण पठार थाना अंतर्गत चाेरों ने उचित मूल्य की दुकान पर धावा बोल दिया और लाखों रुपए का राशन चुरा ले गए। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। चोरी की वारदात करन पठार थाना क्षेत्र के तुलरा में संचालित उचित मूल्य दुकान की है।
सेल्समैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर महीने का खाद्यान्न अनलोड कराने के लिए जब वह मौके पर पहुंचा तो चैनल गेट और अंदर का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा पड़ा था। खाद्यान्न की गिनती करने पर पता चला कि 84 बोरी खाद्यान्न चोरी कर लिया गया है।
66 बोरी चावल और 18 बोरी गेहूं पर चोरों ने हाथ साफ किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 39 हजार 740 रुपए बताया जा रहा है। सेल्समैन ने तत्काल थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करचोरो के तलाश में जुट गई है।