एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च ,अमृत भारत के तहत हो रहे अनेक विकास कार्य

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च ,अमृत भारत के तहत हो रहे अनेक विकास कार्य 


         

अनूपपुर

रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।रेलवे लगातार यात्री सेवा को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक,सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है।शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है। रेलवे स्टेशन वहाँ के लोगों के दिल से जुड़ा होता है, ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए।अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है।स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुककला से प्रेरित होगा तथा शहर या स्थातन की खूबसूरती को भी प्रदर्शित करेगी। बिलासपुर मंडल में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।  

इसी संदर्भ में प्रथम चरण में मंडल के 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं,जिससे यात्रियों को और अधिक बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना,एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना,व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना,सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना,गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना,स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी,बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना,डिजाइनर साइनेजेस,चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण,लिफ्ट,कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,प्लेटफार्म का फ्लोरिंग,अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण,प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना,महिलाओं, सीसीटीवी,वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल है।ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे है।निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हो चुका है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget