ग्राम पंचायत मे अधिकारियों से सांठगांठ कर प्रजापति ठेकेदार कर रहे मनमाना कार्य
*आदित्य एजेंसी को किए गए भुगतान की हो जांच, ग्रामीणों ने किया मांग*
अनूपपुर
जिले मे वैसे तो सभी ग्राम पंचायतों में मनमानी का आलम बना हुआ है। ग्राम पंचायतों में जो काम चल रहे हैं उन कामों को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। जिन कामों को पंचायतों को करना चाहिए उन कामों को स्वयं कर रहे हैं। जनपद पंचायत व जिला पंचायत की सांठ गांठ से अधिकांश ठेकेदार ग्राम पंचायतों में नियम विरूद्ध काम कर रहे हैं और बेहद घटिया स्तर का कार्य शासन प्रशासन की सांठ-गांठ से करा रहे है। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, एसडीओ,सीईओ, संबंधित बाबू से सांठगांठ कर ठेकेदार इन्हें कमीशन देकर सरेआम गुणवत्ता को ताक में रखकर काम कर रहे हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिले की जनपद पंचायत जैतहरी में संबंधित आला अधिकारियों की सांठगांठ से ग्राम पंचायत पसला में आदित्य एजेंसी के संचालक एवं ठेकेदार प्रजापति के नियम विरूद्ध ग्राम पंचायतों के काम कराए जा रहे हैं। इनके द्वारा यहां पर प्रधानमंत्री खनिज कल्याण निधि से 2 पुलिया 10 लाख एवं 5 लाख रुपए की लागत से कार्य कराए जा रहे हैं। जितने भी काम कराए गए है उनमें चोरी के रेत का प्रयोग किया गया है और किया जा रहा है। इस समय इनके द्वारा दो पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिनमें घटिया और पतली छड़ लगाकर किया जा रहा है जो निर्माण कार्य में उपयोग के लायक नहीं है जानकारों के अनुसार यहां मनमाने तरीके से ठेकेदार गुणवत्ता को ताक में रखकर कार्य कर रहे हैं कई लाख रूपयों का काम कराया गया है व कराया जा रहा है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई हैं लेकिन सही तरह से जांच न होने की दशा में ठेकेदार के हौसले बुलंद हो गए हैं। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत होने के बाद भी यहां पर ठेकेदारी प्रथा हावी है ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार के ठेकेदार को यहां कार्य करना प्रतिबंधित किया जाए और इस ग्राम पंचायत में कराए गए सभी कार्यों के गुणवत्ता की जांच विशेष रूप से की जावे।
*इनका कहना है*
कर की गुणवत्ता के लिए हम लोगों के द्वारा भी प्रजापति ठेकेदार को फोन लगाया जाता है परंतु वह फोन नहीं उठाते
*दिलीप पाठक सचिव पसला*