बिना बोर के बिल्डिंग हो गई हैंडओवर, अव्यवस्था की जाँच करने अस्पताल पहुँचे बीएमओ

बिना बोर के बिल्डिंग हो गई हैंडओवर, अव्यवस्था की जाँच करने अस्पताल पहुँचे बीएमओ


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के उप स्वास्थ केंद्र धुरवासिन की व्यवस्था व कमियों को लेकर खबर प्रकाशित किया गया था। बीएमओ के द्वारा खबर को अपने संज्ञान में लेकर उप स्वास्थ केंद्र धुरवासिन पहुँचकर अस्पताल परिसर की अव्यवस्थाओ व कमियों की जांच की गई। जांच में यह सामने आया कि पानी की व्यवस्था के लिए उप स्वास्थ केन्द्र धुरवासिन में बोर नही कराया गया है। जांच के दौरान क्षेत्रीय पत्रकार ग्रामीणों डाक्टरों भी उपस्थित रहे ग्रामीणों के द्वारा उप स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था को लेकर विस्तार से बताया गया की उप स्वास्थ केंद्र धुरवासिन में कागजो में 2 डॉक्टर पदस्थ हैं जबकि एक ही डॉक्टर कार्य कर रहा हैं। एक का कहीं पता नहीं है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई का अभाव हैं, पानी पीने के लिए हैण्ड पंप नही है जबकि उप स्वास्थ केंद्र निर्माण होने के बाद या पहले बोर करवाकर हैण्ड पंप या सबमर्सिबल पंप लगाया जाना था मगर ठेकेदार बिना बोर के ही बिल्डिंग को विभाग को हैंडओवर कर दिया। अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था न होने से मरीज व कर्मचारी व डॉक्टर पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। सभी कमियों को ग्राम वासियों ने बीएमओ अनूपपुर को अवगत कराया गया जिससे लेकर बीएमओ साहब ने कहा कि उप स्वास्थ केंद्र धुरवासिन परिसर में साफ सफाई  तथा सुचारू रूप से करवाई जायेगी दूर दरार से आए सभी मरीजों को किसी भी प्रकार का परेशानियां न हो हों ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी। मरीजो को दवा व इलाज में कोई कमी नही होने दी जाएगी। अस्पताल परिसर में जल्द बोर करवाकर हैंडपंप व सबमर्सिबल पंप लगवाकर पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी। जांच के दौरान  गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget