मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में अक्षत कलश वितरण एवं भव्य शोभायात्रा संपन्न

मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में अक्षत कलश वितरण एवं भव्य शोभायात्रा संपन्न


अमरकंटक 

पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर उदगम प्रांगण में अक्षत कलश का आयोजित हुआ । प्रभू श्रीराम का आमंत्रण अक्षत कलश   नगर के पूज्य साधु संतो , नर्मदा मंदिर पुजारीगण , नगर के गणमान्य नागरिको , संघ की उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । 22 जनवरी को प्रभू श्रीराम लला अपने जन्मभूमि में बन रहे भव्य नवीन मंदिर में विराजमान होंगे । श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण का दायित्व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या ने संघ को सौंपा है , इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिन्दू परिवार को घर घर जाकर अक्षत देकर श्रीराम लला के दर्शन के लिए आमंत्रित करेगा । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अनूपपुर के जिला कार्यवाह और इस अभियान के जिला संयोजक राकेश शुक्ला की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि श्रीमहंत पूज्य स्वामी महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी अमरकंटक एवं डां सुरेंद्र जी (प्रांत सेवा प्रमुख)  की उपस्थिति में कलश वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कलश वितरण के पश्चात् नर्मदा उद्गम मंदिर से पंडित दीनदयाल चौराहा तक सभी संतों  व संघ के विविध संगठन एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व समस्त हिन्दू समाज के द्वारा पैदल ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का नगरवासी एवं आश्रमों के संत महात्माओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश पुरी , संत राम प्रसाद कल्याण सेवा आश्रम , योगेश दुवे मृत्युंजय आश्रम , लवलीन बाबा परमहंस धारकुंडी आश्रम , वन्दे महाराज प्रधान पुजारी नर्मदा मंदिर , एकात्मानंद गीता स्वध्याय आश्रम व अन्य आश्रमों के संत महात्मा ,  भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई ओमप्रकाश अग्रवाल , अन्नू खत्री , मथुरा मिश्रा , रौशन पनारिया ,  अभिषेक दि्वेदी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य व्यवस्था लवकेश जायसवाल , वाल्मीकि जायसवाल , रंजित सिंह , शिव खैरवार , राहुल त्रिपाठी की रही। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दिनेश साहू (खंड कार्यवाह) अमरकंटक रहे जिन्होंने जानकारी प्रदान की ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget