अज्ञात व्यक्ति का तालाब में मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के समातपुर तालाब में एक अज्ञात शव मिला। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा है। जानकारी के अनुसार आज सुबह जिला मुख्यालय के समातपुर तालाब में नहां रहे कुछ लोगों ने समातपुर तालाब में शव को देखा। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।