भाजपा कार्यकर्ता को जिंदाबाद बोलना पड़ा भारी, कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती

भाजपा कार्यकर्ता को जिंदाबाद बोलना पड़ा भारी, कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना के बाद विधानसभा अनूपपुर से भाजपा के बिसाहू लाल सिंह की जीत हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं को जमकर खुशी हुई, खुशी का इजहार करने के लिए पटाखा फोड़कर, मिठाई बांटकर, नाचकर, रैली निकालकर, नारे लगाकर कार्यकर्ता अपने आप मे मस्त रहे। इसी माहौल के बीच मुन्ना लाल यादव निवासी बरटोला ग्राम पंचायत सकरा अनूपपुर जो बिसाहू लाल पिता स्वर्गीय श्याम लाल यादव उम्र 60 निवासी बरटोला (सकरा) ने बताया कि वह खेती-किसानी मजदूरी का काम करता है। चम्मू कोल के घर के पास बिसाहू लाल सिंह जिंदाबाद शिवराज सिंह जिंदाबाद का नारा लगा रहा था। उसी समय रम्मू यादव नारा सुनकर उसके पास आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला भाजपा के जीत का नारा क्यों लगा रहे हो। तब उसने बोला ठीक लगा रहा हूं वह जीते हैं। रम्मू यादव हाथ में रखे डंडे से मेरे सिर पर हमला कर दिया। सिर में मारने से सर व कान से खून निकलने लगा और मैं बेहोश होकर जमीन में गिर गया। आवाज लगाने पर गंगा यादव, शंकर यादव भी आ गए। फिर दोनों लोगों ने जिला अस्पताल अनूपपुर लेकर आए। जहां मुन्ना यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जिला अस्पताल ने इस मामले की सूचना अस्पताल चौकी को दी हैं जिसके बाद चौकी पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच में लग गयी हैं। हार जीत तो होती रहती हैं मगर कांग्रेसी कार्यकर्ता हार का बदला इस तरह लेना, नियम कानून का उल्लंघन करना बिल्कुल उचित नही है।

*इनका कहना है*

मारपीट का मामला अस्पताल चौकी में आया है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर जांच में दोषी पाया गया मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

*अमर बर्मा कोतवाली प्रभारी अनूपपुर*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget