बच्ची का अपहरण करके किया छेड़छाड़, थाना में हुई शिकायत, मामला दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत 5 साल 6 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में की है। पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर धारा 363, 366, 354 क के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी मोहल्ले मे अपने भाई के साथ खेल रही थी। रोते हुए आई और बताया कि मैं युवक रमेश उर्फ पिन्टू निवासी भालूमाड़ा आया मुझे टाफी दिया। मेरा हाथ पकड़कर मुझे जंगल की ओर ले गया। वह छेड़छाड़ करने लगा। वह झटककर दौड़ते हुए घर आ गई। बच्ची की बात सुनकर थाने आकर केस दर्ज कराया।