रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर का रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया स्वागत, समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर का रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया स्वागत, समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

06 दिसंबर 2023 को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी निर्देश व मंडल बिलासपुर बी कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में  रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शाखा सचिव अनूपपुर श्री रामदास राठौर एवं अन्य शाखा पदाधिकारियों के साथ महाप्रबंधक बिलासपुर (GM BSP ) श्री आलोक कुमार , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल , मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर प्रवीण पाण्डेय का भव्य स्वागत कर रेल कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मांग की है शिवम् रेलवे कालोनी अनूपपुर की रेल कालोनी में अत्यधिक खराब सड़क को तत्काल नया बनाया जाए , अनूपपुर रेलवे कालोनी में नया कम्युनिटी हाल के लिए तत्काल बजट मंजूर किया जाए , अनूपपुर , बुढ़ार , अमलाई, कोतमा, मौहरी , हरद , जैतहरी रेलवे कालोनी में सड़क, पानी बिजली,  एवं उपरोक्त कालोनी में चिल्ड्रेन पार्क के धार्मिक पुजा आयोजन हेतु पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाए , अनूपपुर में नया पी डब्लू आई आफिस अनूपपुर में स्वीकृति प्रस्ताव पर नया भवन हेतु बजट स्वीकृत किया जाए , न्यू सिद्ध बाबा रेलवे कॉलोनी अनूपपुर मधु वाटिका के पास नया बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। महाप्रबंधक के स्वागत और ज्ञापन के दौरान उनके शाखा पदाधिकारी एस संजीव राव, जयंत दास गुप्ता , सदाशिव पाण्डेय, सिराज मंसूरी , संतोष पनगरे , कमलेश राठौर, जी सूर्या राव , आदि उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget