नवोदय प्राचार्य ने शिक्षक को मारा थप्पड़, पुलिस व उच्चाधिकारियों को दी कई घटना की जानकारी

नवोदय प्राचार्य ने शिक्षक को मारा थप्पड़, पुलिस व उच्चाधिकारियों को दी कई घटना की जानकारी 


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय में रात लगभग 8.40 में जब बच्चे और शिक्षक स्टाफ भोजन खाने के बाद दूध पी रहे थे , उसी समय विद्यालय प्राचार्य एच के मीना चिल्लाते हुए मेस में प्रवेश किए और फिर चिल्लाए और पास खड़े टीजीटी हिंदी टीचर अतुल सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिए । विनम्रता पूर्वक बोलने के बावजूद भी बच्चो और शिक्षक स्टाफ के सामने जोरदार थप्पड़ का प्रहार कर दिया, जिससे कान से खून निकलने गया । कान का पर्दा  फट गया । कान में ज्यादा दर्द होने के कारण अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाया और दवा लिया, उसके बाद ठीक से सुनाई भी नही दे रहा है।

वही पर खड़े एक और विद्यालय के इलेक्ट्रीशियन अनुप कुमार को भी बिना वजह के प्राचार्य ने एक थप्पड़ जड़ दिया । उन्होंने बताया की मैं भोजन कर रहा था पहले हिंदी शिक्षक को बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा । उस वक्त वहां काफी सारे स्कूली बच्चे और शिक्षक स्टाफ पास ही खड़े थे जो घटना के चास्मदीद गवाह है । घटना के बाद मेस से बाहर गये और 100 डायल कर घटना की जानकारी दी । 100 डायल की टीम आई और सुबह थाना आने को कहा।

नवोदय के दोनो स्टाफ से जानकारी में उक्त घटना का खुलासा कर पूरी जानकारी के बारे में बताया और उन्होंने यह भी बताया की हमने नवोदय विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र के माध्यम से सारी जानकारी दे दी है साथ ही जिलाधिकारी अनूपपुर, आयुक्त नवोदय विद्यालय मुख्यालय नोएडा और मानवाधिकार आयोग सूचना दे दी गई हैं। पूरा मामला जांच का विषय है।

आल इंडिया नवोदय विद्यालय एंप्लॉयर वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का फोन से चर्चा पर बताया की यह घटना काफी निंदनीय है । विद्या के मंदिर में गंदी हरकतों पर लगाम लगे । अमर्यादित भाषा का उच्चारण ज्ञानी नही कर सकता । जो घटना अमरकंटक नवोदय विद्यालय में हुई है उसकी सही तरीको से जांच होनी चाहिए।

नवोदय विद्यालय एम्प्लॉयई वेलफेयर के राष्ट्रीय उपमहासचिव अविनाश प्रताप राय ने बताया की शायद इतनी बड़ी पहली विद्यालय की शर्मनाक घटना होगी । यह नवोदय विद्यालय को शर्मशार करने वाली घटना है । हम मानते है की इसकी सही जांच हो । इससे पहले भी अगर विद्यालय में कोई बच्चो या शिक्षकगणों के साथ घटना घटित हुई हो तो उसको भी  उजागर कर जांच में लेनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget