परीक्षा से वंचित छात्रों के विरोध में एबीवीपी महाविद्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है। इससे आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण 50 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। तीन माह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वंचित छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण आज छात्रों ने महाविद्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।
बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के वोकेशनल कोर्स में व्यक्तित्व विकास लेने वाले विद्यार्थियों जो कि महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण 50 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए हैं। जिसके कारण उनके भविष्य पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। छात्रों ने बताया कि अगस्त माह में छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया था, लेकिन दिसंबर में भी छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा हैं। उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द परीक्षा कराए। परीक्षा नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।